उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की कर दी हत्या, यह बन गई वजह - रायबरेली

रायबरेली में नसीराबाद पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि युवक एक युवती को छेड़ता था. इससे नाराज होकर युवती के प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी.

युवक की हत्या.
युवक की हत्या.

By

Published : May 31, 2021, 6:02 PM IST

रायबरेली: नसीराबाद पुलिस ने 27 मई को थाना क्षेत्र के बनशिया तालाब में मिले युवक के शव मामले का सोमवार को खुलासा किया. युवक की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल गमछा भी बरामद किया गया. पुलिस ने हत्या का कारण बताया कि युवक आरोपी की प्रेमिका से छेड़खानी करता था, इसी बात से नाराज होकर उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया.

नसीराबाद थाना क्षेत्र का मामला

गोविंद और ध्रुवराज ने मिलकर नसीराबाद थाना क्षेत्र के निवासी अंकेश को 27 मई को बुलाया और पहले तो उसे शराब पिलाई और फिर गमछे से उसका गला घोंट दिया. इसके बाद शव तालाब में फेंक दिया. जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने थाने में तहरीर दी. तालाब में मिले शव की शिनाख्त अंकेश के रूप में हुई. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. तफ्तीश के बाद मामले की परत खुली तो अंकेश की मौत का कारण उसके गांव के रहने वाली एक युवती ही थी.

पढ़े:संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय पुजारी का घंटे से लटका मिला शव

आरोपी गोविंद और ध्रुवराज पकड़े गए

पुलिस ने आरोपी गोविंद और ध्रुवराज को जब पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ. अंकेश ने अपने ही गांव की युवती के साथ छेड़खानी की तो इससे तंग आकर युवती ने अपने प्रेमी गोविंद को यह बात बताई. गोविंद ने अपने साथी ध्रुवराज के साथ मिलकर अंकेश को ठिकाने लगाने का निश्चय किया. 27 मई को जब अंकेश अपने परिजनों के साथ खेत पर था तो आरोपियों ने उसे शराब पिलाने के बहाने बुलाया और रास्ते में ठेके से शराब लेकर उसे लेकर दोनों छतोह के बनशिया तालाब पर पहुंचे. वहां तीनों ने शराब पी और जब अंकेश नशे में हो गया तो दोनों आरोपियों ने गमछे से उसका गला घोंट दिया और शव को तालाब में फेंककर घर चले गए. वहीं, जब युवक देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और एक पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके पुत्र का शव तालाब में पड़ा हुआ मिला है. परिजन तत्काल थाने पहुंचे और तहरीर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details