रायबरेली: कार सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौत - raebareli crime news
रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों का कहना है कि मृतक की कुछ दिन पहले मोहल्ले के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
युवक की गोली मारकर हत्या.
रायबरेली: जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार देर शाम हत्या का मामला सामने आया है. कार सवार हमलावरों ने स्कूटी सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक की पहचान रोहित सिंह के तौर पर हुई है, जोकि कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर का रहने वाला है. परिजनों का आरोप है कि हाल ही में उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ था और उन्हीं लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST