रायबरेली: मिल एरिया थाना क्षेत्र स्थित तुलसी नगर में शुक्रवार शनिवार की देर रात एक युवक ने अपने दोस्त के घर के सामने खुद को अवैध तमंचे से गोली मार ली. फायर की आवाज सुनकर घर से निकले उसके साथी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दोस्त के घर के बाहर युवक ने खुद को मारी गोली, मौत - रायबरेली में युवक ने खुद को मारी गोली
रायबरेली में एक युवक ने अपने दोस्त के घर के सामने खुद को अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौका-ए वारदात से एक अवैध पिस्टल और बाइक बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल के लिए मृतक के साथी प्रदीप से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें-घर के बाहर खेल रहे बच्चे का बदमाशों ने काटा गुप्तांग
दोस्त के घर बाहर की खुदकुशी
जानकारी के अनुसार जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित दुसौती गांव निवासी अभिषेक सिंह शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात अपने दोस्त से मिलने तुलसी नगर पहुंच गया. साथी प्रदीप जब उससे मिलने के लिए घर से बाहर निकला तो उसने देखा कि उसका दोस्त अभिषेक खून से लथपथ घर के सामने पड़ा था. प्रदीप ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. गोलीकांड की खबर पर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मौका-ए वारदात से एक अवैध पिस्टल और बाइक बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल के लिए मृतक के साथी प्रदीप से पूछताछ कर रही है.