उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: महिलाओं ने किया एसपी ऑफिस का घेराव, अधिकारी नदारद - रायबरेली में महिलाओं ने किया एसपी ऑफिस का घेराव

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक युवक की हत्या हो गई थी. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण वह रोज असलहे के दम पर उन्हें धमकाता है. इसके कारण पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस का घेराव कर आत्महत्या की बात कही है.

etv bharat
पीड़ित ने लगाई एसपी ऑफिस के सामने न्याय की गुहार.

By

Published : Jan 18, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: जिले में खाकी के लचर रवैये के चलते आए दिन एसपी ऑफिस का घेराव हो रहा है. 21 दिसंबर को एक युवक की हत्या हो गई थी, जिसके आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया और न्याय न मिलने पर आत्महत्या की बात कही.

पीड़ित ने लगाई एसपी ऑफिस के सामने न्याय की गुहार.

भड़के परिजनों ने किया एसपी ऑफिस का घेराव

  • 21 दिसम्बर को मिल एरिया थाना क्षेत्र बुढ़नपुर गांव निवासी अनिल की हत्या हो गई थी.
  • हत्या गांव के ही सूरज सिंह और प्रिंस सिंह ने की थी.
  • मामले में पुलिस ने प्रिंस को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया था.
  • हत्या में नामजद सूरज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था.
  • पीड़िता और उसके परिवार का कहना है कि सूरज आए दिन असलहे दिखाकर उन्हें धमकाता रहता है.
  • पीड़िता के मुताबिक पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही.
  • पीड़िता का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो उसके पास आत्महत्या का ही एक रास्ता बचेगा.

21 दिसम्बर को दिन दहाड़े मेरे पति की हत्या सूरज सिंह और प्रिंस सिंह ने कर दी थी. थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया तो पुलिस ने प्रिंस को जेल भेज दिया, लेकिन सूरज सिंह को नहीं पकड़ा गया. आये दिन सूरज असलहे दिखाकर हमें धमकाते रहता है. हम एसपी ऑफिस गए, लेकिन वहां भी कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. अगर न्याय न मिला तो आत्महत्या कर लेंगे.
-अनिता यादव, पीड़िता

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: प्रदेश का पहला बस स्टेशन जहां यात्री सस्ती दर पर करा सकेंगे अपने स्वास्थ्य का परीक्षण

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details