रायबरेली: जिले में खाकी के लचर रवैये के चलते आए दिन एसपी ऑफिस का घेराव हो रहा है. 21 दिसंबर को एक युवक की हत्या हो गई थी, जिसके आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया और न्याय न मिलने पर आत्महत्या की बात कही.
भड़के परिजनों ने किया एसपी ऑफिस का घेराव
- 21 दिसम्बर को मिल एरिया थाना क्षेत्र बुढ़नपुर गांव निवासी अनिल की हत्या हो गई थी.
- हत्या गांव के ही सूरज सिंह और प्रिंस सिंह ने की थी.
- मामले में पुलिस ने प्रिंस को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया था.
- हत्या में नामजद सूरज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था.
- पीड़िता और उसके परिवार का कहना है कि सूरज आए दिन असलहे दिखाकर उन्हें धमकाता रहता है.
- पीड़िता के मुताबिक पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही.
- पीड़िता का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो उसके पास आत्महत्या का ही एक रास्ता बचेगा.