रायबरेली:जिले के डीह कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया, जब पति से विवाद के बाद पत्नी पानी की टंकी पर चढ़ गई और नीचे कूद जाने की धमकी देने लगी. यह वाकया देख वंहा मौजूद कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए. उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला पुलिस कर्मियों की मदद से उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा. साथ ही उसकी तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
पति से नाराज महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
डीह थाना क्षेत्र दिलावरपुर की रहने वाली सविता ने चार माह पहले कस्बा निवासी आशीष से प्रेम विवाह किया था और उसके साथ रह रही थी, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद दोनों में झगड़ा होने लगा. रविवार को विवाद इतना बढ़ा कि विवाहिता आत्महत्या के उद्देश्य से पानी की टंकी पर चढ़ गई और कूद जान देने की धमकी देने लगी.
पति और सास के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
यह देख वंहा मौजूद जल निगम के कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पति पर कार्रवाई का आश्वासन देकर बमुश्किल नीचे उतारा. वहीं पीड़िता की तहरीर पर उसके पति आशीष और सास के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.