रायबरेली: जनपद के महराजगंज तहसील क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण एक कच्चे मकान में पानी भर गया. घर में पानी भरा देख नाली साफ करने गई महिला के ऊपर दीवार गिर गई और वो मलबे के नीचे दब गई. महिला के पांच वर्षीय पुत्र के आवाज देने पर पड़ोसियों ने महिला को किसी तरह मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
दीवार के मलबे के नीचे दबकर महिला की मौत. जानकारी के अनुसार, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहरेमऊ गांव में गुरुवार की रात में लगातार हो रही बारिश से रोहिणी नाम की महिला के घर में पानी भर गया. रोहिणी घर में भरे पानी को निकालने के लिए सुबह लगभग पांच बजे घर के अंदर बनी नाली साफ कर रही थी. तभी अचानक रोहिणी के ऊपर कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई.
रोहिणी अपनी सास और देवर से अलग घर में अपने पांच वर्षीय बच्चे आयुष के साथ रहती थी. सास और देवर का मकान बीच गांव में है. रोहिणी का पति अर्जुन 20 दिन पहले जीविकोपार्जन हेतु मुंबई चला गया था. घटना के समय मां और बेटे घर में अकेले थे.
ये भी पढ़ें:रायबरेली में दबंगों ने गाड़ी में लगाई आग
रोहिणी के मलबे में दबने के बाद उसका पांच वर्षीय बेटा आयुष रोते हुए घर से बाहर आया और मामले की जानकारी पड़ोसियों को दी. इस पर पड़ोसी बबलू और अन्य गांव वाले घर के पीछे से किसी तरह अंदर गए और दीवार के मलबे मे दबी रोहिणी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक रोहिणी की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.