उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता की मायके में संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - विवाहिता की मायके में संदिग्ध मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.

विवाहिता की मायके में संदिग्ध मौत
विवाहिता की मायके में संदिग्ध मौत

By

Published : Jul 27, 2021, 8:10 PM IST

रायबरेली: जनपद के बछरांवा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती का शव उसके घर के पीछे संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. मृतका अपने मायके में ससुरालियों से विवाद के बाद लंबे समय से रह रही थी.

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मृतका बीती रात अपनी मां के पड़ोस में सोई थी, जहां से वह गायब हो गई थी. परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वह पड़ोसी के घर पर थी, जहां से उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली. यह सुनते ही परिजन भाग कर मौके पर पहुंचे तो युवती घर के पीछे मृत अवस्था मे मिली. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने गांव के ही एक युवक और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के शरीर और गले पर निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी के अनुसार जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के रामपुर समोधा गांव के निवासी खुशीराम ने अपनी पुत्री लक्ष्मी उर्फ आंचल का विवाह तीन वर्ष पूर्व उन्नाव जनपद के हिलौली के अकोहरी गांव में किया था. लेकिन शादी के बाद ससुराल में विवाद के चलते आंचल अपने मायके में ही अपने पुत्र के साथ रहने लगी. बीती रात वह खाना खाकर अपनी मां के पड़ोस में सोई हुई थी. देर रात वह घर से गायब हो गई थी. जिसके बाद महिला का शव उसके घर के पीछे बरामद हुआ. परिजनों ने गांव के ही मनीष पर मृतका की हत्या करने का आरोप लगाया है.

इस मामले पर बछरांवा थाना प्रभारी राकेश सिंह ने फोन पर बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details