उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: ड्यूटी से लौट रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत - road accident in raebareli

रायबरेली जिले के थाना लालगंज क्षेत्र में आधुनिक रेल कोच कारखाने के सामने सड़क हादसे में एक महिला कर्मचारी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क हादसे में महिला की मौत
सड़क हादसे में महिला की मौत

By

Published : Oct 30, 2020, 12:06 PM IST

रायबरेली: जिले के लालगंज क्षेत्र में आधुनिक रेल कोच कारखाने के सामने एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई. महिला रेलकोच फैक्ट्री में नौकरी करती थी और ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रही थी. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के रामखेड़ा निवासी सुनीता रेल कोच कारखाने में नौकरी करती थी. गुरुवार देर रात जब वह ड्यूटी पूरी कर स्कूटी से घर लौट रही थी, तभी कोच कारखाने के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहां खड़े लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी. उसकी दो बेटियां व एक बेटा है. परिवार का गुजारा करने के लिए वो रेल कोच कारखाने में नौकरी करती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details