रायबरेली: शहर कोतवाली क्षेत्र के बिबियापुर गांव में गुरुवार सुबह लगातार बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया. मकान के अंदर सो रही एक महिला मलबे में दब गई. इसके चलते उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है.
रायबरेली में मकान ढहने से महिला की मौत - रायबरेली में मकान ढहा
यूपी के रायबरेली जिले में मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला मकान के नीचे सो रही थी, उसी समय यह हादसा हो गया.
![रायबरेली में मकान ढहने से महिला की मौत रायबरेली में मकान ढहने से महिला की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8399684-thumbnail-3x2-img---copycccc---copy.jpg)
क्षेत्र के बिबियापुर गांव निवासी कृपाशंकर का गांव में ही पुराने समय का बना हुआ मकान था. उसने कई बार प्रधानमंत्री आवास के लिए अधिकारियों से लेकर प्रधान तक से गुहार लगाई, लेकिन उसे आवास नहीं मिला और आज उसे अपनी पत्नी की जान गंवानी पड़ी.
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण गुरुवार की सुबह अचानक उसका जर्जर मकान ढह गया. मकान में सो रही कृपाशंकर की पत्नी सुनीता मलबे की चपेट में आ गई, जब तक लोगों ने उसे मलबे से बाहर निकाला, उसकी सांसे थम गई थीं. जैसे ही ये सूचना ग्रामीणों को मिली, गांव में सन्नाटा पसर गया. मृतका के पति ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. हादसे के कई घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी.