उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: कच्ची दीवार गिरने से पत्नी की मौत, पति गंभीर - कच्ची दीवार गिरने से वृद्धा की मौत

रायबरेली में घर की कच्ची दीवार गिरने से उसमें सो रहे वृद्ध दंपति चपेट में आ गए. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॅाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

etv bharat.
कच्ची दीवार गिरने से महिला की मौत.

By

Published : Dec 15, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: पिछले दो दिनों से रायबरेली में हो रही बारिश के कारण जगतपुर क्षेत्र के पालकी हार गांव में सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. मकान की कच्ची दीवार गिरने से उसके नीचे सो रहे वृद्ध पति-पत्नी उसकी चपेट में आ गए. चपेट में आने से पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है.

कच्ची दीवार गिरने से पत्नी की मौत.

रायबरेली में गिरा कच्चा मकान
जिले के जगतपुर क्षेत्र के पालकी हार गांव के रहने वाली राजवती अपने पति रामकुमार और परिवार के साथ जर्जर कच्चे मकान में रहती थीं. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सुबह उनके मकान की एक दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसके नीचे सो रहे दंपति दीवार की चपेट में आ गए.

तेज आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़ कर आये और दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया और पति की हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने CM योगी से की मुलाकात

जिले में कच्ची दीवार गिरने से पति पत्नी दब गए. जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया. मृतका के शव को मोर्चरी में रखा दिया गया है.
प्रदीप पटेल, चिकित्सक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details