रायबरेली: जिले में हो रही बारिश अब गरीबों के लिए आफत बन गई है. ताजा मामला ऊंचाहार तहसील के कमोली गांव का है. जहां बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिरने से उसके नीचे सो रही एक महिला घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है.
रायबरेली: कच्ची दीवार गिरने से महिला की मौत, पसरा मातम - रायबरेली ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के रायबरेली तहसील के कमोली गांव में एक मकान की दीवार गिरने से उसके नीचे सो रही एक महिला घायल हो गई. घायल हालत में महिला को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने जांच शुरु कर दी है.
कच्ची दीवार गिरने से महिला की मौत,
क्या है मामला
- मामला ऊंचाहार तहसील के कमोली गांव का है.
- जहां के निवासी शिवराम अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते हैं.
- बुधवार की रात को बारिश के कारण उनके घर की दीवार गिर गई.
- दीवार गिरने से उनकी पत्नी कौशल्या गंभीर रूप से घायल हो गई.
- गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
- मामले की सूचना मिलते ही ऊंचाहार तहसील की राजस्व टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST