रायबरेली: जिले के लालगंज कस्बे में संचालित आधुनिक रेल कोच कारखाने के आवासीय परिसर में एक विवाहिता का शव बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संत कबीर नगर निवासी दीपक कुमार लालगंज में संचालित आधुनिक रेल कोच कारखाने में एसएसई के पद पर कार्यरत हैं.
रायबरेली: रेल कोच कारखाने के आवासीय परिसर से मिला महिला का शव - रायबेरली में रेल कोच फैक्ट्री
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में रेल कोच कारखाने के आवासीय परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों मेंं एक महिला का शव मिला. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है.
रेल कोच कारखाने के आवासीय परिसर से मिला महिला का शव
वह अपनी पत्नी अनुराधा के साथ कारखाने के आवासीय परिसर में ही रहते हैं. मंगलवार देर शाम ड्यूटी से लौटने पर दीपक ने कमरे की छत से अनुराधा के शव को लटकता पाया. जानकारी पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. इसी बीच कारखाने के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST