उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: कांग्रेस जिला सचिव की कोरोना से हुई मौत, पत्नी भी निकली कोरोना पॉजिटिव - कांग्रेस जिला सचिव की पत्नी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के कांग्रेस जिला सचिव की कोरोना के चलते मृत्यु हो गई थी. वहीं अब गुरुवार को आई रिपोर्ट में उनकी पत्नी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है.

corona case.
कांग्रेस जिला कार्यालय.

By

Published : Jun 18, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीःप्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस जिला सचिव नजमुल हसन का कोरोना के चलते पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया. वहीं अब मृतक जिला सचिव की पत्नी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. गुरुवार को मृतक कांग्रेसी नेता को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सुपुर्दे खाक किया गया.

मृतक जिला सचिव को किया गया सुपुर्द-ए-खाक
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि ऊंचाहार विधानसभा के सह प्रभारी रहे नजमुल हसन का बुधवार को निधन हो गया था. सांस लेने में दिक्कत के कारण उनको राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बाद में उन्हें पीजीआई रेफर किया गया था. वहां उनकी मौत हो गई थी. गुरुवार को आई रिपोर्ट में मृतक जिला सचिव में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि नजमुल हसन पार्टी के बेहद सक्रिय सदस्य थे. हाल में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर उन्होंने सेवा सप्ताह में गरीबों व जरूरतमंदों में लंच पैकेट का वितरण किया था. मृतक सचिव के शव को ऊंचाहार में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें जिला सचिव के आत्मा की शांति की कामना की गई.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मृतक जिला सचिव की पत्नी की भी रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. फिलहाल पीजीआई लखनऊ में उनका इलाज चल रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 113 और एक्टिव मामलों की संख्या 29 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 3 हो गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details