रायबरेली: जनपद में बीते दिनों हुई पंचमलाल की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक जमीन के लिए पत्नी और बेटे ने मिलकर पंचमलाल की हत्या की थी. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.
जानें पूरा मामला
मामला जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पलऊ मजरे चड़रईं गांव का है. यहां 7 जुलाई की सुबह घर के बरामदे में सो रहे पंचमलाल का शव मिला था. इस वारदात के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो शक की सुई परिजनों पर ही अटकी.