उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: पत्नी ने बेटे संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार - पत्नी ने बेटे संग मिलकर पति की हत्या कर दी

यूपी के रायबरेली में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.

raebareli news
पत्नी ने बेटे संग मिलकर पति को मारा

By

Published : Jul 8, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जनपद में बीते दिनों हुई पंचमलाल की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक जमीन के लिए पत्नी और बेटे ने मिलकर पंचमलाल की हत्या की थी. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.

जानें पूरा मामला
मामला जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पलऊ मजरे चड़रईं गांव का है. यहां 7 जुलाई की सुबह घर के बरामदे में सो रहे पंचमलाल का शव मिला था. इस वारदात के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो शक की सुई परिजनों पर ही अटकी.

शक के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी बिंदादेई और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इस दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि पंचमलाल जमीन बेचकर उसका पैसा शराब में उड़ा रहा था. हाल ही में उसने घर के पीछे की जमीन का भी सौदा 8 लाख में किया था. इसकी जानकारी जैसे ही पत्नी बिंदादेई को लगी उसने अपने बेटे के साथ मिलकर पंचम को मौत के घाट उतार दिया.

सीओ अशोक सिंह ने बताया कि बीते दिनों हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक की पत्नी और बेटे ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details