उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति शराब पीकर करता था मारपीट, बहनोई के साथ मिलकर कर दी हत्या - पत्नी ने पति की हत्या की साजिश रची

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस ने एक महिला उसके बहनोई एक और युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने अपने पति की हत्या की साजिश रचकर उसकी हत्या करवाई थी.

हत्यारोपी गिरफ्तार
हत्यारोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2021, 3:58 PM IST

रायबरेली:जनपद के बछरांवा थाना क्षेत्र के लकड़ियां खेड़ा गांव में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी उसके साढ़ू और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चमड़े की बेल्ट भी बरामद कर ली है, जिससे मृतक का गला घोंटकर हत्या की गई थी. युवक की हत्या उसकी पत्नी ने उसके द्वारा शराब पीकर प्रताड़ित करने के कारण कराई थी. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

जानकारी देते एएसपी

जानिए पूरा मामला

दरअसल जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के लकड़ियां खेड़ा गांव निवासी शुभम यादव का शव 26 जुलाई की सुबह उसके घर मे मिला था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम भी लगी हुई थी. जांच में हत्या की सुई मृतक की पत्नी वंदना की ओर घूम रही थी. पुलिस टीम ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपी वंदना ने बताया कि मृतक शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. इसकी शिकायत उसने अपने बहनोई दीपू जो कि उसके ही पड़ोस में रहता है उससे की थी. उधर दीपू भी मृतक के पास मौजूद चार पहिया वाहन पर कब्जा करने की सोच रहा था, वहीं दीपू का एक दोस्त राम नेवल जिसकी शादी नहीं हो रही थी वह दीपू से उसकी शादी कराने की बात करता रहता था और उसके बदले 50 हजार रुपये देने की भी बात कही थी. दीपू ने साली को शुभम की प्रताड़ना से बचाने और उसके चार पहिया वाहन पर कब्जा करने और राम नेवल से मृतक की पत्नी से शादी कराकर 50 हजार लेने का प्लान बनाया. राम नेवल और वंदना के साथ मिलकर मृतक को पहले तो शराब पिलाई और जब वह नशे में हो गया तो उसकी ही चमड़े की बेल्ट से उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया और वंहा से भाग निकला.

सुबह वंदना ने रोना चीखना शुरू कर दिया तब लोगों को शुभम की मौत की जानकारी हुई. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुदकमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details