रायबरेलीःगदागंज थाना क्षेत्र (Gadaganj Police Station) में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या (husband murder) करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए पति के शव को रस्सी से कसकर पेड़ के पास डाल दिया. इसके बाद पत्नी ने ही पति की मौत की सूचना पुलिस को दी थी. वहीं, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गदागंज थाना क्षेत्र के सुट्टा हरदो गांव (Sutta Hardo Village) निवासी राजेश का शव सितंबर की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों पेड़ के पास पड़ा मिला था. मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली और उसने शव के गले से रस्सी को काटकर उसे पेड़ से उतारा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, तो उसका शक मृतक की पत्नी की ओर गया.