रायबरेली: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का गिरता स्तर और व्यवस्था में खामियां अक्सर चर्चा में रहती हैं. ग्रामीण भी इन विद्यालयों में अपने बच्चों को भेजना नहीं चाहते क्योंकि, उनकी निगाह में भी यहां के शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को सही से नहीं निभा रहे. यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल पहुंचे सरकार ने कई सारी योजनाएं चला रखीं हैं. इसमें मिड-डे मील और छात्रवृत्ति योजना शामिल हैं. लेकिन, इसके बाद भी स्कूल में बच्चों की संख्या ज्यादा नहीं है और जो आते वे मिड-डे मील और छात्रवृत्ति के चक्कर में आते हैं.
शिक्षक के डांस सिखाने का वीडियो वायरलःइस धारणा को ऊंचाहार के भवानीदीनपुर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक कौशलेश मिश्रा जैसे कुछ शिक्षक जरूर तोड़ रहे हैं. कौशलेश मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो छात्राओं को डांस करना सिखा रहे हैं. वायरल वीडियो जिले में लोगो की चर्चा का केंद्र बना हुआ है. लोग तो यंहा तक कह रहे हैं कि अगर ऐसे शिक्षक हों तो देश के मजलूमों व गरीबो के बच्चों को प्रगति करने से कोई नहीं रोक सकता.