उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी का एक ऐसा प्राथमिक स्कूल जहां बच्चों को सिखाया जा रहा डांस, वजह भी है निराली - कौशलेश मिश्रा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के प्राथमिक स्कूल में शिक्षक का नवाचार सामने आया है. शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ डांस भी सिखाते हैं, जबकि ये पाठ्यक्रम में नहीं है. शिक्षक ऐसा क्यों कर रहे, इसकी क्या वजह है और कैसे बच्चों को डांस सिखा रहे, आईए देखते हैं इस वीडियो में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 1:06 PM IST

रायबरेली में बच्चों को डांस सिखाते टीचर का वायरल वीडियो

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का गिरता स्तर और व्यवस्था में खामियां अक्सर चर्चा में रहती हैं. ग्रामीण भी इन विद्यालयों में अपने बच्चों को भेजना नहीं चाहते क्योंकि, उनकी निगाह में भी यहां के शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को सही से नहीं निभा रहे. यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल पहुंचे सरकार ने कई सारी योजनाएं चला रखीं हैं. इसमें मिड-डे मील और छात्रवृत्ति योजना शामिल हैं. लेकिन, इसके बाद भी स्कूल में बच्चों की संख्या ज्यादा नहीं है और जो आते वे मिड-डे मील और छात्रवृत्ति के चक्कर में आते हैं.

शिक्षक के डांस सिखाने का वीडियो वायरलःइस धारणा को ऊंचाहार के भवानीदीनपुर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक कौशलेश मिश्रा जैसे कुछ शिक्षक जरूर तोड़ रहे हैं. कौशलेश मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो छात्राओं को डांस करना सिखा रहे हैं. वायरल वीडियो जिले में लोगो की चर्चा का केंद्र बना हुआ है. लोग तो यंहा तक कह रहे हैं कि अगर ऐसे शिक्षक हों तो देश के मजलूमों व गरीबो के बच्चों को प्रगति करने से कोई नहीं रोक सकता.

स्कूल में बच्चे आएं इसलिए शिक्षक ने शुरू किया डांस सिखानाःउत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद की ऊंचाहार तहसील के भवानीदीनपुर गांव के प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापक कौशलेश मिश्रा ने बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने के लिए उनकी रुचि को समझा और छात्रों व छात्राओं को डांस सिखाना शुरू किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिले में वो चर्चा का केंद्र बन गया.

डांस सिखाने की शिक्षक ने बताई वजहःकौशलेश मिश्रा से का कहना है कि उनको ये सुनने में मिलता था कि बच्चे मिड-डे मील व वजीफे के लिए स्कूल आते हैं, न कि पढ़ने के लिए तो उन्होंने नवाचार के तहत बच्चों को डांस सिखाना शुरू किया, जिससे वो विद्यालय आएं. बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने भी कौशलेश की इस पहल की प्रशंसा की और दूसरे शिक्षकों को भी ऐसे प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः क्यों होती है कैदियों की समय पूर्व रिहाई, जानिए सरकार किसे देती है मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details