रायबरेली:उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार बनाने के सबसे बड़े संग्राम की शुरुआत हो चुकी है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हुई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. यूपी के 18 जिलों में पूरे जोर-शोर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. रायबरेली जिले में भी प्रथम चरण का मतदान जारी है. इसी बीच जिले के तीन विकासखंडों की तीन ग्राम सभाओं (रामपुर कला, पहनासा और कठवारा ग्रामसभा) के प्रधान पद के लिए मतदान को स्थगित कर दिया गया है.
रायबरेली की तीन ग्रामसभाओं में प्रधान पद का चुनाव स्थगित, पढ़िए वजह - raebareli news panchayat election
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का आगाज हो चुका है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं रायबरेली जिले के तीन विकासखंडों की तीन ग्राम सभाओं के प्रधान पद के मतदान को स्थगित कर दिया गया है.
यह है वजह
दरअसल इन तीन ग्राम सभाओं में प्रधान पद के प्रत्याशियों के आकस्मिक निधन के कारण मतदान को रोक दिया गया है. इसके बाद आगामी 26 अप्रैल को इन ग्रामसभाओं के प्रधान पद के लिए मतदान कराया जाएगा. बता दें कि जिले के सरेनी विकासखंड के रामपुर कला ग्राम सभा से प्रधान पद के प्रत्याशी अखिलेश सिंह का 13 अप्रैल को आकस्मिक निधन होने से जिला निर्वाचन अधिकारी ने वहां पर प्रधान पद का मतदान कैंसिल कर दिया है. इसी तरह बछरांवा विकासखंड के पहनासा ग्रामसभा में प्रधान पद के प्रत्याशी खुशीराम का 14 अप्रैल को निधन होने से और हरचंदपुर विकासखंड के कठवारा ग्रामसभा के प्रधान पद के प्रत्याशी हरिराम मौर्या का निधन होने से वहां भी चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें -रायबरेली में 1490 केंद्र, 3594 बूथ