रायबरेली: कोरोना के मरीजों के लगातार बढ़ रहे आंकड़ों के बीच जिले के बैंकों में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. शासन व प्रशासन के नियमों की अनदेखी बैंकिंग शाखाओं में देखा जाना सामान्य सी बात हो गई है. बैंक शाखाएं भीड़भाड़ जैसे इलाकों की पहचान बन गई हैं लेकिन बैंक प्रबंधन अभी भी सब कुछ नियंत्रण में होने के दावे कर रहा है. साथ ही सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को मानकों के अनुरुप ही क्रियान्वयन करने की बात कही जा रही है.
रायबरेली: बैंकों में खुलेआम उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, जिम्मेदार बने बेपरवाह - कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में स्थित बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसके बावजूद न तो बैंक प्रबंधन और न ही जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है.
बीते दिनों सूबे के जनपद बुलंदशहर के एक निजी बैंक में 9 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बावजूद न तो बैंकिंग सिस्टम, स्टाफ और न ही स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान देता नजर आ रहा है. बैंक के बाहर से ही लंबी कतारें साफ देखी जा सकती हैं. खास बात यह है कि बैंक शाखाओं में हर वर्ग और उम्र के लोग आते दिखाई पड़ते हैं. इसके बावजूद दो गज की दूरी के मानक को कोई मानने को तैयार नहीं दिख रहा.
शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक इफ्तेखार अहमद ने बताया कि कोविड-19 से बचाव को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. सीमित संख्या में ही ग्राहकों को शाखा के अंदर आने की इजाजत है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि शाखा में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर और हैंडवॉश की उपलब्धता मौजूद रहे. अनलॉक 1.0 होने के कारण बैंकों में सभी सुविधाएं ग्राहकों को मुहैया कराई जा रही हैं.