रायबरेली:पंचायत चुनावों के नजदीक आते ही ग्रामीण राजनीति का पारा चढ़ने लगा है. आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जता है. मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर रहा. जब सैकड़ो की संख्या में पहुंचे महिलाओं और पुरुषों ने कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. लेकिन इसके बावजूदभी अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेगी और ग्रामीणों को मायूस होना पड़ा.
ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर गौरा विकास खंड के हरदो सुट्टा गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया. इनका प्रदर्शन प्रधान द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ है. आरोप है कि प्रधान अपने चहेतों से पैसा लेकर ग्रामसभा की जमीन उनके नाम पर पट्टा कर रहे है और किसी पात्र को इसकी खबर तक नहीं दे रहे है.