रायबरेली:जिले के ऊंचाहार में संचालित एनटीपीसी कुछ सालों पहले हुए हादसे से उबरने के नाम नहीं ले रहा है. एनटीपीसी द्वारा बनवाये जा रहे त्रिपलर प्लांट को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीण नहीं चाहते कि उनके गांव के नजदीक त्रिपलर प्लांट बने, लेकिन एनटीपीसी प्रशासन प्लांट बनवाने पर अड़ा है. बुधवार को सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. दूरभाष से जब एनटीपीसी के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले का निस्तारण किया जाएगा.
रायबरेली: एनटीपीसी के त्रिपलर प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध
यूपी के रायबरेली में बुधवार को एनटीपीसी द्वारा बनवाये जा रहे त्रिपलर प्लांट को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण नहीं चाहते कि उनके गांव के नजदीक त्रिपलर प्लांट बने, लेकिन एनटीपीसी प्रशासन प्लांट बनवाने पर अड़ा है.
त्रिपलर प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध
त्रिपलर प्लांट को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
- मामला ऊंचाहार के पुरवारा ग्रामसभा की है.
- बुधवार को नाराज ग्रामीणों ने एनटीपीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की.
- दरअसल, गांव के नजदीक एनटीपीसी द्वारा त्रिपलर प्लांट बनाया जा रहा है.
- इसी के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
- ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट के बनने से यहां पर कोयला उतारा जायेगा.
- कोयला उतारने से डस्ट उड़ेगी और गांव के लोगों को बीमारी हो जाएंगी.
- वहीं प्रशासन इन ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नहीं है.
- ग्रामीणों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर और जेल भेजने की धमकी देकर जबरन प्लांट बनवाने पर अड़े हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: प्रसपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां, उग्र हुए कार्यकर्ता
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST