उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: ग्रामीणों ने गांव में की बैरिकेटिंग, बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक - ग्रामीणों ने बाहर से आने वालों पर लगाई रोक

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कोरोनावायरस के चलते एक गांव के लोगों ने हर रास्ते को बांस बल्लियों से बैरिकेट कर दिया. साथ ही बाहर से किसी भी व्यक्ति के गांव में प्रवेश करने पर रोक लगाई.

villagers barricaded the village
ग्रामीण गांव को बैरिकेट कर रहे लॉकडाउन का पालन

By

Published : Apr 25, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: देश में कई जगह से लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरे सामने आई हैं. वही रायबरेली के एक गांव के लोगों ने अपने पूरे गांव को बैरिकेट कर लोगों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. जिले के राही विकास खंड के जगदीशपुर गांव ने सभी रास्तों को बांस बल्लियों से बैरिकेट कर दिया और बाहर से किसी भी व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी है.

दरअसल, जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 43 मामले सामने आ चुके हैं. जिला प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की गुहार लगा रहा है, लेकिन फिर भी कुछ लोग इसका उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में राही विकास खंड के जगदीशपुर गांव के ग्रमीणों ने गांव को बैरिकेट कर लोगों के सामने एक नजीर पेश की है.

ग्रामीणों ने प्रधान के साथ मिलकर गांव में बाहर से आने-जाने वाले सभी रास्तों को बांस बल्लियों से बंद कर दिया और गांव में बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी है. ग्राम प्रधान शिव प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से गांव को बैरिकेट किया गया है. बाहरी व्यक्ति गांव में लगातार आ रहे थे और रोकने पर भी नही मान रहे थे, इसलिए उन्हें रोकने के लिए गांव के सभी रास्तो को बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details