रायबरेली:जिले के गदागंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने गांव की एक नाबालिग किशोरी को भगा ले गया. गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया. पुलिस के अनुसार दोनों को बरामद कर लिया गया है.
रायबरेली: किशोरी को भगा ले गया युवक, ग्रामीणों ने काटा जमकर हंगामा
उत्तर प्रदेश में रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र में एक युवक, गांव की नाबालिग को लेकर फरार हो गया. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर गुमटी में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया. एसपी ने बताया कि इस मामले में नाबालिग को बरामद व आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी स्वप्निल ममगई के अनुसार गदागंज थाना क्षेत्र का एक युवक पड़ोस के गांव से एक नाबालिग किशोरी को मंगलवार को अपने साथ लेकर फरार हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी. बुधवार को पुलिस ने कुछ देर में ट्रेस करके नाबालिग को बरामद कर लिया. पुलिस ने थोड़ी ही देर में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
एसपी के अनुसार बुधवार को कुछ शरारती तत्वों के उकसावे पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ सड़क पर उतर आई और एक गुमटी में आग लगा दी और ऊंचाहार डलमऊ मार्ग जाम कर बवाल करने लगी. मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, मौके पर सीओ भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर व लाउडस्पीकर से अपील कर शांत कराया. एसपी ने बताया कि बवाल करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.