रायबरेलीः गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कोडर गांव में मंगलावर को सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने गांव के एक मकान पर धावा बोल दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने मकान में मौजूद एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि इस घर में लगातार धर्म परिवर्तन का काम किया जा रहा था. मौके से ग्रामीणों ने लॉकेट, धार्मिक किताब व पूजन सामाग्री बरामद की है. ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, थाने में कार्रवाई न होने के चलते ग्रामीण पुलिस के उच्च अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में कई माह से धर्म परिवर्तन की चर्चा जोर-शोर से हो रही थी. क्षेत्र के कोडर गांव के ग्रामीणों को गांव के निवासी मंगली के घर पर धर्म परिवर्तन कराने की जानकारी मिली. इसके बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर उसके घर पर पहुंचे और वहां मौजूद मंगली की बेटी, उसके पति व एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया. साथ ही मौके से धार्मिक किताब, लॉकेट व पूजा सामग्री भी बरामद कर ली. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अपनी हिरासत में ले लिया और उन्हें लेकर थाने चले गए. वहीं, ग्रामीण भी थाने पहुंचे और मामले की तहरीर दी.