रायबरेली: प्रदेश सरकार की सख्त हिदायत के बाद भी हर्ष फायरिंग रुक नहीं रही है. ऐसा ही एक वीडियो सलोन तहसील के बेनीपुर गांव में देखने को मिला है. वहां के पूर्व प्रधान के पुत्र ने लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग कर डाली. उसकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके असलहे को जब्त कर लिया है.
पूर्व प्रधान के पुत्र ने जोश में कर डाला ये, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सलोन तहसील
रायबरेली के सलोन तहसील के एक गांव में पूर्व प्रधान के पुत्र ने लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके असलहे को जब्त कर लिया.
हर्ष फायरिंग पर है रोक
हर्ष फायरिंग के चलते कई बार हादसों मे आम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. इसके चलते हर्ष फायरिंग पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है. फिर भी कुछ लोग हर्ष फायरिंग से बाज नहीं आ रहे. ऐसा ही कुछ दिवाली की रात जिले के सलोन तहसील के बेनीपुर गांव में हुआ. वहां के पूर्व प्रधान के पुत्र घनश्याम यादव ने लाइसेंसी असलहे से हर्ष फायरिंग कर डाली. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सलोन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और असलहे को जब्त कर लिया. साथ ही लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.