रायबरेली:महराजगंज मार्ग पर गदी खास गांव के पास 10 अक्टूबर को सड़क पर एक शव मिला था. इसकी पहचान आदित्य के रूप में हुई. वहीं शव मिलने के बाद से आदित्य की हत्या का मामला चर्चा का विषय बना है. इस मामले में मृतक के दोस्तों ने बताया कि उसके साथ रात में शहर के एक ढाबे में ढाबे कर्मियों के साथ मारपीट की गई थी. वहीं उस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मृतक युवक आदित्य के साथ मारपीट की जा रही है.
रायबरेली: आदित्य हत्याकांड में मृतक के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल - रायबरेली में हत्या का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में 10 अक्टूबर की रात एक युवक की ढाबे पर काम करने वाले लोगों से मारपीट हुई. वहीं इसकी अगली सुबह युवक का शव सड़क के किनारे मिला. मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है. वहीं ढाबे पर मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है.
मारपीट का वीडियो वायरल
क्या है मामला
- मृतक आदित्य अपने दोस्तों के साथ शहर के रतापुर स्थित एक ढाबे में खाना खाने गया था.
- वहां ढाबे पर काम कर रहे लोगों से उसका विवाद हो गया, जिसके बाद वहां मारपीट होने लगी.
- वहीं मारपीट की अगली सुबह उसका शव सड़क के किनारे मिला.
- ढाबे के मालिक और उसके कर्मचारियों पर मृतक के परिजनों द्वारा हरचंदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
- इस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे लोगों में आक्रोश भी है.
- वहीं ढाबे में मृतक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है.
इसे भी पढ़ें-बरेली: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST