रायबरेली: दारोगा का घूस लेते वीडियो वायरल, जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में इन दिनों सोशल मीडिया पर दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर पुलिस अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं.
रायबरेली में रिश्वत लेते दारोगा का वीडियो वायरल.
रायबरेली: प्रदेश के पुलिस विभाग के मुखिया द्वारा पुलिसकर्मियों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाने का असर कहीं भी नहीं दिख रहा है. आए दिन घूस लेने के मामले सामने आते दिख रहे हैं. ताजा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहाई चौकी का है, जंहा पर तैनात एक दारोगा अपने आवास पर एक पीड़ित से मामले में न्याय देने के नाम पर रुपये लेते हुए साफ दिख रहा है. मामले का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं.
- रायबरेली के लालगंज कोटवाई क्षेत्र की बहाई चौकी पर तैनात दरोगा अलाउद्दीन चौकी में बने कमरे में एक पीड़ित से सुबह-सुबह बोहनी कराने के नाम पर पैसे मांगते हैं.
- पीड़ित रुपये उनके हाथ में देता है तो वह इसे पेट्रोल का खर्चा बता कर रख लेते हैं, लेकिन मामले का किसी ने वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया.
- अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का आदेश देते हुए दोषी को सजा देने की बात कही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST