रायबरेली: रायबरेली में दबंगों ने सरोज नाम के व्यक्ति का घर जला दिया था. इसके बाद सरोज ने थाने में मामले की शिकायत की तो दारोगा ने उसे दुत्कार कर भगा दिया. इसके बाद गुरुवार को सरोज एसपी से मामले की शिकायत करने पहुंचा, लेकिन एसपी कार्यालय में मौजूद नहीं थे. इसके बाद सरोज को निराश होकर घर लौटना पड़ा.
रायबरेली में दबंगों ने दलित के घर में लगाई आग - nasirabad police station
यूपी के रायबरेली में एक व्यक्ति के घर में दबंगों ने आग लगा दी. इस मामले में न्याय की गुहार लगाने पीड़ित एसपी से मिलने पहुंचा, लेकिन एसपी कार्यालय में मौजूद नहीं थे.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की आस में सरोज अपने भाई के साथ पहुंचा था. सरोज नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे भरत मजरे कूड़ा का निवासी है. सरोज ने प्रधान से खड़ंजा लगाने की बात कही थी. खड़ंजा जब बनने लगा तो रास्ते मे गांव के एक दबंग की नाली आ गई. खड़ंजा बनने पर दबंग की नाली टूट गई. इसके बाद दबंग सरोज से नाराज रहने लगा. एक दिन सरोज को सूचना मिली कि उसके घर में आग लगा दी गई. जब तक सरोज घर पहुंचा, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.
सरोज के पड़ोसी ने बताया कि दबंगों ने ही उसके घर में आगजनी की है. इसके बाद सरोज न्याय के लिए थाने पहुंचा, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. थाने में ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने सरोज को खदेड़ दिया. गुरुवार को सरोज एसपी से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा, लेकिन एसपी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. इस मामले में जब थानेदार रविन्द्र सोनकर से बात की गयी तो उन्होंने पहले मामले को नकार दिया. फिर बताया कि सरोज ने खुद ही अपने घर में आग लगाई है.