रायबरेली: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. जिले की रहने वाली वैशाली शर्मा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 93.83 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया. छात्रा वैशाली ने इस अभूतपूर्व प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. इस दौरान ईटीवी भारत ने छात्रा वैशाली शर्मा से बातचीत की और उसकी सफलता का राज जाना.
वैशाली शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय टीचर्स, साथी, स्टूडेंट्स और स्कूल प्रबंधन को दिया. वैशाली ने अपनी इस कामयाबी के लिए माता-पिता को प्रेरणास्रोत बताया. वैशाली ने बताया कि उनके पिता पेशे से टीचर हैं, इसलिए उन्हें पढ़ाई का महत्व पता है.