रायबरेली :जिले के बछरांवा कस्बे में संचालित एक नर्सिंग होम में अजीत कुमार अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने पहुंचे. डिलीवरी के बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ गई. जब तक अजीत अपनी पत्नी को लेकर दूसरे अस्पताल पहुंचते उनकी पत्नी की मौत हो गई. प्रसूता की मौत की खबर मिलते ही परिजनों की भीड़ नर्सिंग होम के सामने जमा हो गई. परिजनों का आरोप था कि नर्सिंग होम के डॉक्टर की लापरवाही की वजह से प्रसूता की मौत हुई.
यह है पूरा मामला
बछरांवा विकास खंड के नीम टीकर निवासी अजीत कुमार अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने नर्सिंग होम पहुंचे थे. रात में पत्नी को भर्ती कराया गया और सुबह में उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया. नर्सिंग होम के स्टाफ ने अजीत को बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. इसके बाद अजीत अपने घरवालों को खबर देने चले गए. अजीत जब वापस नर्सिंग होम लौटे तो नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने बताया कि उनकी पत्नी की हालत खराब है और तुरंत किसी दूसरे अस्पताल में ले जाना पड़ेगा. अजीत अपनी पत्नी को लेकर दूसरे अस्पताल के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में ही उनकी पत्नी की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजन नर्सिंग होम के बाहर पहुंच गए हंगामा करने लगे. अजीत का आरोप है कि ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उनकी पत्नी की मौत हुई. आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में बात करने पर नर्सिंग होम की एक नर्स ने बताया कि अजीत को पहले ही बता दिया गया था कि प्रसूता की हालत गंभीर है. इसके बाद भी उन्होंने अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. प्रसव के बाद महिला को अचानक रक्तस्राव होने लगा और इस वजह से उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें -रायबरेली के गोकना श्मशान घाट पर रेत में दफन मिले सैकड़ों शव