रायबरेली:यूपी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए सभी पार्टियों द्वारा प्रदेश भर में जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. शनिवार को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या रायबरेली के बस्तेपुर रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी के लिए एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव के परिणाम में सपा,बसपा और कांग्रेस की हार होगी. इसके साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा किया.
रायबरेली में निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होने वाला है. यहां पर नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए भाजपा के साथ ही सपा,बसपा और कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी शालिनी कनौजिया के पक्ष में जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने बस्तेपुर रामलीला मैदान में एक जनसभा का को संबोधित किया. इस सभा में भारी संख्या में लोग जमा हुए. इस सभा के दौरान रायबरेली जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की थी.