रायबरेली: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं. राज्यपाल ने अपने दौरे की शुरुआत जिले के हरचंदपुर विकासखण्ड से शुरू कर दी है. राज्यपाल हरचंदपुर विकासखण्ड के कस्तूरबा बालिका विद्यालय के निरीक्षण के लिए पहुंच गई हैं.
एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं राज्यपाल, केंद्र सरकार की योजनाओं का जाना हाल - up governor reached raebareli on one day tour
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एक दिवसीय दौरे पर हैं. राज्यपाल इस दौरान बालिका आवासीय विद्यालय, गोशाला और महिला थाने का निरीक्षण करेंगी. राज्यपाल शाम को हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगी.
एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं राज्यपाल.
बेहद अहम है राज्यपाल का दौरा
- जिले में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा है.
- आमतौर पर राज्यपाल किसी भी जिले के दौरे पर विशेष कार्यक्रम तक सीमित रहती हैं.
- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण से दौरे की शुरुआत की.
- कान्हा गोवंश बिहार गोशाला निरीक्षण से लेकर महिला थाने के निरीक्षण करने का गवर्नर का कार्यक्रम है.
- राज्यपाल केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर स्थानीय प्रशासनिक अमले के साथ बैठक भी कर सकती हैं.
- इस दौरे में राज्यपाल 'पढ़े रायबरेली' नाम के कार्यक्रम का शुभारंभ लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में करेंगी.
- इस कार्यक्रम को 'पढ़े भारत बढ़े भारत' की तर्ज पर बढ़ावा दिए जाने का कार्यक्रम है.
- सुबह से पूरा प्रशासनिक अमला दौरे से जुड़ी तैयारी को लेकर सक्रिय और सजग दिख रहा है.
- राज्यपाल शाम को पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होंगी.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा की अलख जगाने आज सुलतानपुर आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST