रायबरेली:विधानसभा चुनावों के तारीखों का एलान (UP Assembly Election 2022 Date Announcement) होने के बाद माननीयों के द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास के दावों की पोल खोली जा रही है. इसी कड़ी में रायबरेली के बछरावां विधानसभा (Bachhrawan Vidhan Sabh) के सुलखियापुर गांव में नाराज ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है. गांव की ओर जाने वाली सड़क को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है और वोट का बहिष्कार करते हुए "सड़क नहीं तो वोट नहीं" की होर्डिंग लगाकर मतदान का बहिष्कार (villagers boycott elections) किया है.
तस्वीरों में "सड़क नहीं तो वोट नहीं" के बैनर व होर्डिंग्स के साथ खड़े ये ग्रामीण रायबरेली के बछरावां विकासखंड के सुखलिया (Sulakhiyapur Bachhrawan Vidhan Sabh) गांव के है, जो लम्बे समय से गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग के न बनने से परेशान है और इसके लिए क्षेत्रीय विधायक से लेकर से डिप्टी सीएम व सीएम तक गुहार लगा चुके है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. थकहार उन्होंने मतदान बहिष्कार करने का मन बना लिया और साफ कह दिया कि अगर गांव की सड़क नहीं बनती तो वो वोट नही देंगे.