रायबरेली: उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा महेश सिंह को रायबरेली जिला जेल से देर रात भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया. इस दौरान स्थानीय पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ भी मुस्तैद दिखी. मौके पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
उन्नाव दुष्कर्म मामला : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रेप पीड़िता के चाचा तिहाड़ जेल में शिफ्ट - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए दुर्घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़िता के चाचा को तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया. जिसके बाद शुक्रवार देर रात उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल रवाना किया गया.
उन्नाव दुष्कर्म मामला.
चाचा कोतिहाड़ जेल किया शिफ्ट-
- एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार महेश सिंह को रायबरेली जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल भेजा जा रहा है.
- पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ की भी तैनाती की गई है.
- रायबरेली जिला कारागार में उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा एक मामले में सजा काट रहे थे.
- बीते दिनों रेप पीड़िता अपनी चाची, मौसी और वकील के साथ चाचा से मिलने उन्नाव से रायबरेली जा रहे थे.
- इस दौरान नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से रेप पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो लोगों की मौत हो गई.
- प्रदेश सरकार ने एक्सीडेंट मामले को सीबीआई के हवाले करते हुए जांच का आदेश दिया.
- सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूरे घटनाक्रम का संज्ञान लिया गया.
- इसके बाद जांच एजेंसी समेत अन्य सरकारी महकमा शुक्रवार को तत्पर दिखा और भारी सुरक्षा बल के साथ पीड़िता के चाचा को दिल्ली रवाना किया गया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST