रायबरेली:बीते रविवार को उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता और उसके वकील सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा रायबरेली के सड़क मार्ग पर हुआ. इसी कड़ी में सड़क दुर्घटना की तफ्तीश करने सीबीआई की विशेष टीम रायबरेली पहुंची. सीबीआई की टीम घटनास्थल पर करीब दो घंटे रही और स्थानीय लोगों के अलावा मौके पर मौजूद फॉरेंसिक एक्सपर्ट से भी स्पॉट से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहनता से बातचीत की.
- रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में उन्नाव पीड़िता के परिजनों में दो महिलाओं की मौत हो गई थी.
- वहीं पीड़िता समेत उसका वकील गंभीर रुप से घायल हो गए थे.
- विपक्षी पार्टियों की ओर से दबाव बढ़ने के बाद सरकार ने इस घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की.
- सीबीआई बुधवार को उन्नाव केस के इन्वेस्टिगेशन करने स्पॉट पर पहुंची.
- इस दौरान सीबीआई की टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी साथ थी.
- इसके अलावा मौके पर डीएम व पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे.
- सीबीआई की टीम ने स्थानीय लोगों से भी हादसे के विषय में जानकारी हासिल की.