रायबरेली:एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले सलोन के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी. कार्यक्रम में निर्धारित समय से लगभग 2.5 घंटे देर से पहुंची केंद्रीय मंत्री ने सूबे के मंत्रियों के साथ बटन दबाकर विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
अमेठी के गौरीगंज होते हुए सलोन के छत्तोंह पहुंची स्मृति ईरानी के साथ सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह और सुरेश पासी भी मौजूद रहे. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र भी सौंपे. इस दौरान कांग्रेस पर खूब तंज कसे.