रायबरेलीःकेंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी निकाय चुनाव के बाद से सलोन विधानसभा में लगातार जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. इस विधानसभा में पड़ने वाली तीन नगर पंचायत की सभी सीटें भाजपा हार गई थी. यही कारण है कि सांसद स्मृति ईरानी पंचायत चुनाव के बाद तीसरी बार यहां सोमवार को फिर दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची हैं.
सलोन ब्लॉक क्षेत्र के चक बीबीपुर गांव से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राजापुर माफी व सलोन कस्बे में आम लोगों से रूबरू हो रही हैं. इस दौरान स्मृति ईरानी अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से संवाद करते हुए न केवल उनकी समस्याएं सुन रही हैं, बल्कि साथ चल रहे अधिकारियों को निर्देशित भी कर रही हैं. सोमवार को लगभग 6 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम करने के बाद कल फिर स्मृति इरानी अपने वोटरों से मिलेंगी. इस मौके पर स्मृति ईरानी ने योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर उनको शुभकामनाएं भी दी है.