उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी जीत चुकी है भाजपा,अब लड़ाई सिर्फ रायबरेली में : महेश शर्मा

रायबरेली में ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा ने दावा किया कि अमेठी से भाजपा सरकार फतह हासिल कर चुकी है. इसीलिए राहुल गांधी को केरल में चांद तारों की शरण में जाना पड़ा है.

डॉ. महेश शर्मा.

By

Published : May 5, 2019, 3:18 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा ने ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत किया. उन्होंने बातचीत में दावा किया कि अमेठी से भाजपा सरकार फतह हासिल कर चुकी है. उसी का नतीजा है कि अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को दक्षिण में शरण लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यहां से भी भाजपा उम्मीदवार द्वारा कांग्रेस को मात दिया जाएगा.

ईटीवी से बातचीत करते डॉ. महेश शर्मा.
चुनाव आयोग से मिले नोटिस पर क्या बोले महेश शर्मा -
  • उन्हें अपने भाषा की मर्यादा का पूरा संज्ञान है.
  • वह जिस दल से हैं वहां भाषा शैली और संस्कारों को विशेष तवज्जो दी जाती है.
  • महेश शर्मा ने पूरे मामले को कांग्रेस की साजिश और गलत इंटरप्रिटेशन से प्रेरित होने का दावा किया
  • करीब डेढ़ महीने पुराने विषय को निकाला गया है, जिसका वो कानून के दायरे में रह कर जवाब देंगें.
  • गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर हमारी जीत तय है.
  • महेश शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा.
  • उन्होंने कांग्रेस को मसखरों की पार्टी करार दिया.
  • उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संसद की देहरी पर शीश झुकाकर लोकतंत्र में गंभीरता की मिसाल कायम की.
  • उन्होंने कहा कि चुनावों में करारी हार के परिणामों को भांपते हुए कांग्रेस बौखलाहट में भाजपा और पीएम मोदी पर आरोप लगा रही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details