रायबरेलीः यूपी विधानसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो गये हैं. रायबरेली की छह विधानसभाओं में भी चौथे और पांचवें चरण में मतदान होना है. इसलिए अब सभी दलों के नेताओं का आवागमन यहां तेज हो गया है. इसी कड़ी में आज अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जिले की तीन विधानसभाओं में ताबड़तोड़ जनसभाएं करने के लिए पहुंची. हरचंदपुर में एनडीए के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी को नसीहत दी.
उन्होंने कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं ये नारा सिर्फ यूपी तक ही नहीं बल्कि उन प्रदेश में भी लागू करें, जंहा उनकी सरकार है. वहां पर वो महिलाओं की प्रतिनिधित्व दें. वहीं गर्मी निकालने के बयान पर कहा कि जो भी गर्मी या सर्दी है, उसे ईवीएम का बटन दबाने में इस्तेमाल करें.
अनुप्रिया पटेल ने प्रियंका गांधी पर कसे तंज दरअसल जिले की बछरांवा विधानसभा से अपना दल (एस) के प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है. वहीं बाकी की पांच सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सभी के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए आज केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जिले में ताबड़तोड़ जनसभाओं के लिए पहुचीं. उन्होंने बछरांवा में एक सभा करने के बाद हरचंदपुर के भाजपा प्रत्याशी के लिए देदौर गांव के एक विद्यालय में जनसभा को संबोधित किया और वंहा मौजूद लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
इसे भी पढ़ें- कुमार विश्वास का दावा, बोले- 'केजरीवाल ने कहा था, स्वतंत्र सूबे का पहला पीएम बनूंगा'
इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को सिर्फ यूपी में ही महिलाओं के लिए प्रतिनिधित्व देने को उचित नहीं ठहराया. बल्कि उनको उन प्रदेशो में भी महिलाओं के लिए कार्य करने को कहा, जंहा कांग्रेस की सरकार है. वहीं सीएम योगी और विपक्ष के गर्मी वाले बयान पर कहा कि लोगों को गर्मी व सर्दी ईवीएम का बटन दबाने के लिए करना चाहिए. इनके बाद वो अगली जनसभा के लिए ऊंचाहार के लिए रवाना हो गईं.