उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रायबरेली एम्स का किया निरीक्षण

रायबरेली एम्स का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया निरीक्षण. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के काम कर रही है. जल्द ही जिले के एम्स में कई सुविधाओं को शुरू किया जाएगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

By

Published : Jul 26, 2023, 6:47 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रायबरेली एम्स का किया निरीक्षण

रायबरेली:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को रायबरेली पहुंचे. जहां उन्होंने एम्स में डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी सर्विसेज के साथ कई अन्य सुविधाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान यूपी सरकार के स्वतंत्र प्रभार उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री ने सस्ते दरों पर अमृत फार्मेसी में मिल रही दवाओं की हकीकत को लोगों से मिलकर जाना. वहीं, एम्स में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की.

वहीं, मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का बखान किया. कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ रही है. प्राइमरी हेल्थ के लिए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाया गया है. सेकेंडरी केयर के लिए जिला अस्पतालों को अपडेट किया गया है. इसके अलावा आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 64000 करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. जिनसे देश में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में और सुधार आएगा.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार देश के प्रत्येक व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं देने की दिशा में लगातार काम कर रही है. देश में आज 22 एम्स है, जिनमें 16 ऐम्स वर्किंग में है उनमें से रायबरेली भी एक है. रायबरेली एम्स लगातार आस-पास के जिलों के लोगों की सेवा कर रहा है. यहां लगभग तीन से चार हजार लोग ओपीडी में प्रतिदिन आते हैं. आने वाले दिनों में यहां पर कई फैसिलिटी शुरू हो रही है, जिससे यहां पर और अधिक स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मिलने लगेंगी.

यह भी पढ़ें: चार साल की बच्ची से रेप के दोषी को फांसी की सजा, 77 दिन में फैसला, जज बोले-ये घिनौना काम कोई हैवान ही कर सकता है

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट पर शुरू की तैयारी, कर रही स्मृति ईरानी के पांच साल की नाकामियों की खोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details