रायबरेली:केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) शनिवार से रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. कृषि मंत्री दौरे के लिए दोपहर में लखनऊ से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हुए. चूरूवा बार्डर पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर कृषि मंत्री का स्वागत किया. मंत्री ने चूरूवा बार्डर पर बने पिपलेश्वर हनुमान मंदिर के दर्शन किए और आगे के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने दौरे की शुरूआत हनुमान मंदिर में दर्शन कर की. उन्होंने फिरोज गांधी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई 144 लोकसभा सीटों के लिए अतिरिक्त मेहनत करने के निर्देश दिए हैं. मुझे रायबरेली की जिम्मेदारी दी गई है. यहां दो दिनों तक रहकर कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और बैठक करूंगा.