उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में हनुमानजी के दर्शन कर केंद्रीय कृषि मंत्री ने शुरू किया दौरा - Agriculture Minister reached Rae Bareli

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे. सबसे पहले हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन कर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने लाभार्थी सम्मेलन में शिरकत की.

etv bharat
केंद्रीय कृषि मंत्री

By

Published : Sep 3, 2022, 7:54 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 8:03 PM IST

रायबरेली:केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) शनिवार से रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. कृषि मंत्री दौरे के लिए दोपहर में लखनऊ से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हुए. चूरूवा बार्डर पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर कृषि मंत्री का स्वागत किया. मंत्री ने चूरूवा बार्डर पर बने पिपलेश्वर हनुमान मंदिर के दर्शन किए और आगे के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने दौरे की शुरूआत हनुमान मंदिर में दर्शन कर की. उन्होंने फिरोज गांधी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई 144 लोकसभा सीटों के लिए अतिरिक्त मेहनत करने के निर्देश दिए हैं. मुझे रायबरेली की जिम्मेदारी दी गई है. यहां दो दिनों तक रहकर कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और बैठक करूंगा.

रविवार को केंद्रीय मंत्री रायबरेली के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. बूथ लेवल से लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. रायबरेली लोकसभा सीट पर विजय पताका फहराने की जिम्मेदारी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी का लाभ आगामी चुनाव में पार्टी को मिलेगा. देश के किसानों के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. किसान सम्मान निधि के द्वारा किसानों की आय में वृद्धि की जा रही है.

यह भी पढ़ें:सरकार का दावा हवा-हवाई, मोदी सरकार के कार्यकाल में सिर्फ 75 हजार किसानों की आय हुई दोगुनी

Last Updated : Sep 3, 2022, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details