उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर होटल में घुसी, चार घायल - road accident in up

गुरुवार को लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर पर उस वक्त एक सड़क हादसा हो गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक होटल में जा घुसी. इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अनियंत्रित कार होटल में घुसी.

By

Published : Jun 13, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: गुरुवार को प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर इलाहाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने होटल में जा घुसी. इस घटना में होटल की मालकिन, उसका बच्चा और वहां मौजूद दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और कार को अपने कब्जे में ले लिया.

अनियंत्रित कार होटल में घुसी.
कैसे हुआ हादसा
  • प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदोखर थाना क्षेत्र के जमालपुर तिराहे पर आशा देवी एक चाय का होटल खोलकर अपनी आजीविका चलाती है.
  • गुरुवार को प्रयागराज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक होटल में घुस गई.
  • कार की चपेट में आने से आशादेवी, उसका बच्चा और दो ग्राहक गिरिजाशंकर व पारसनाथ मिश्रा घायल हो गए.
  • चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मामले की सूचना पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस तीन लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए लाई थी, जिनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें भर्ती कर लिया गया है, फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.
शिवकुमार, डॉक्टर, जिला अस्पताल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details