उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: नदी में डूब रहे बच्चे को बचाने के बाद बहे बचाने वाले युवक - boys drain in river

रायबरेली में लोन नदी में जानवर चराते समय एक युवक नदी में डूबने लगा. इसकी सूचना मिलते ही दो युवकों ने नदी में छलांग लगा दी और युवक को बचा लिया, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते दोनों खुद बह गए. फिलहाल एनडीआरएफ और पुलिस बल मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

नदी में बहे दो युवक.

By

Published : Jul 17, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:लालगंज के बेलौली गांव में मंगलवार की शाम जानवरों को चराने गया एक युवक लोन नदी में डूबने लगा. इसकी सूचना मिलते ही गांव के दो युवक नदी में कूद पड़े और उसे बचा लिया. युवक नीरज को किनारे लाने के बाद खुद नदी के तेज बहाव में बह गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल और गोताखोरों की टीम पहुंच गई है. फिलहाल घंटों की तलाश के बाद भी दोनों युवकों का पता नहीं चल सका.

नदी में बहे दो युवक.

क्या है मामला-

  • लालगंज थाना क्षेत्र के बेलौली गांव में लोन नदी के किनारे नीरज नाम का एक युवक जानवर चरा रहा था.
  • जानवर चराते-चराते वह नदी में गया और अचानक डूबने लगा.
  • इसकी सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो वहां से देवेंद्र और रज्जन नदी के बांध पर पहुंचे.
  • दोनों युवक नीरज को किनारे तक ले आए, लेकिन खुद तेज बहाव में बह गए.
  • अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लखनऊ से एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है.
  • एनडीआरएफ की टीम दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details