लखनऊ :देश मे बारिश के कहर ने तबाही मचाई हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी इसका असर देखा जा रहा है. रायबरेली में भी बीते रविवार की देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही गांव की दो महिलाएं व छह बच्चे झुलस गए. जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए लालगंज सीएचसी पहुंचाया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरी, चपेट में आने से दो महिलाएं व छह बच्चे झुलसे - आकाशीय बिजली गिरी
रायबरेली में रविवार शाम बिजली गिरने से 8 लोग झुलस गये. इसमें 6 बच्चे हैं, जोकि मवेशी चराने के लिए गए थे.
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के लालगंज तहसील के पूरे लाल चंदू अम्बारा पश्चिम गांव का बताया जा रहा है. गांव में देर शाम अनिल, प्रदीप, सौरभ, मिथुन, सचिन, सरवन गांव के बाहर मवेशी चरा रहे थे, उसी समय अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में सभी बच्चे आ गए. वहीं घर के बाहर मौजूद आरती व प्रीति भी झुलस गईं. आनन फानन में ग्रामीणों ने सभी को इलाज के लिए लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार किया, वहीं तीन बच्चों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सीएचसी में मौजूद चिकित्सक डॉ रोशन ने बताया कि 'आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसे 8 लोगों को इलाज के लिए लाया गया था, जिनमें से तीन की हालत गंभीर थी, उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाकी सभी का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई.'