रायबरेली:जिले के एरिया थाना क्षेत्र के उमरा चेक डैम के पास दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए दो छात्र डूब गए. घटना के बाद से जिले केप्रशासनिक विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये. छात्रों की तलाश जारी है, लेकिन नहर का बहाव तेज होने के कारण अभी तक उनका पता नहीं चल सका है.
ये है मामला-
जानकारी के अनुसार शहर के त्रिपुला चौराहे पर संचालित एक पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले अमेठी निवासी मयंक व आकाश शहर में ही एक निजी हॉस्टल में रहते थे. रविवार की छुट्टी होने के कारण वो अपने कई साथियों के साथ नहर में नहाने के लिए मिल एरिया थाना क्षेत्र के उमरा चेक डैम पर गए थे. नहाने के दौरान दोनों छात्र अचानक से नहर में डूबने लगे, जिसके बाद उनके साथियों ने शोर मचाया.