उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर में नहाने गए दो छात्र डूबे, तलाश जारी - रायबरेली न्यूज

रायबरेली के उमरा चेक डैम के पास नहर में नहाने गए दो छात्र डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अभी तक दोनों छात्रों को ढूंढने में सफलता नहीं मिली है. एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

नहर में नहाने गए दो छात्र डूबे
नहर में नहाने गए दो छात्र डूबे

By

Published : Mar 14, 2021, 7:05 PM IST

रायबरेली:जिले के एरिया थाना क्षेत्र के उमरा चेक डैम के पास दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए दो छात्र डूब गए. घटना के बाद से जिले केप्रशासनिक विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये. छात्रों की तलाश जारी है, लेकिन नहर का बहाव तेज होने के कारण अभी तक उनका पता नहीं चल सका है.

ये है मामला-

जानकारी के अनुसार शहर के त्रिपुला चौराहे पर संचालित एक पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले अमेठी निवासी मयंक व आकाश शहर में ही एक निजी हॉस्टल में रहते थे. रविवार की छुट्टी होने के कारण वो अपने कई साथियों के साथ नहर में नहाने के लिए मिल एरिया थाना क्षेत्र के उमरा चेक डैम पर गए थे. नहाने के दौरान दोनों छात्र अचानक से नहर में डूबने लगे, जिसके बाद उनके साथियों ने शोर मचाया.

प्रशासन अलर्ट

साथियों के शोर मचाने के बाद आस-पास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नहर में कूद पड़े, लेकिन नहर का बहाव तेज होने के कारण दोनों छात्रों का पता नहीं लगाया जा सका. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. दोनों छात्रों की तलाश शुरू कराई गई, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल सका है.

एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना

फिलहाल, घटना के बारे में दोनों छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने बताया कि दो छात्र अपने कई साथियों के साथ नहर नहाने आये थे. मयंक व आकाश नाम के छात्र नहर में डूब गए. दोनों की तलाश की जा रही है. एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details