रायबरेली: लॉकडाउन की वजह से अन्य प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों का ट्रेनों से घर वापस आने का सिलसिला जारी है. रविवार को दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 2409 यात्री गुजरात से रायबरेली स्टेशन पहुंचे. इन ट्रेनों को लखनऊ जाना था, लेकिन डायवर्ट कर इन्हें रायबरेली लाया गया. यहां से इन यात्रियों को बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद भेजा जाएगा.
गुजरात से 2409 यात्रियों को लेकर रायबरेली पहुंची दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन
गुजरात के सूरत से चली दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को रायबरेली पहुंची. इन में दोनों ट्रेन से 2409 यात्रियों को रायबरेली लाया गया. रायबरेली से बसों के माध्यम से इन यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा जाएगा.
रायबरेली पहुंचे यात्री
इस दौरान पहले से उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की.
जांच में अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उसे क्वारंटाइन किया जाएगा. प्रवासी श्रमिक राम नरेश ने बताया कि हमसे 800 रुपया वसूला गया है, जबकि टिकट पर 670 रुपये लिखा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST