रायबरेली: कोरोना के प्रसार पर रोकथाम को लेकर सरकार कई ठोस पहल कर रही है. बावजूद इसके इस घातक रोग से पीड़ितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. भारतीय रेल भी यात्रियों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरुक करने का दावा कर रहा है.
रायबरेली: कोरोना को पटखनी देने की तैयारी, रेलवे स्टेशन पर बनेंगें दो 'क्वारंटाइन सेंटर' - coronavirus precautions
कोरोना के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए उत्तर रेलवे रायबरेली स्टेशन परिसर से लगे रेलवे हॉस्पिटल के पास 30 बेड के 2 क्वारंटाइन केंद्र स्थापित करने की कवायद शुरु कर दी है.
रायबरेली: रेलवे स्टेशन पर बनेंगें दो 'क्वारंटाइन सेंटर'
रेलवे चिकित्सालय प्रशासन के अनुसार रोगियों की संख्या बढ़ने पर और किसी भी भयावह सूरत से निपटने के लिए विभाग पहले से जरुरी तैयारी पूरी कर लेना चाह रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे 30 बेड का दो 'क्वारंटाइन सेंटर' का संचालन शुरु करने में जुट गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST