उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोलेरो व ट्रक में भिड़ंत, दो की मौत, तीन घायल - सड़क हादसे में दो की मौत

यूपी के रायबरेली जिले में बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

etv bharat
रायबरेली में सड़क हादसा

By

Published : Mar 22, 2021, 12:49 PM IST

रायबरेली: सोमवार को रायबरेली के लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदोखर थाना क्षेत्र के भांव गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज के नैनी से पांच लोग बोलेरो पर सवार होकर लखनऊ पीजीआई जा रहे थे. अचानक से सामने आ रहे ट्रक से टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो सवार एक महिला व एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें-गाय की वजह से अनियंत्रित बाइक खंभे से टकराई, दो की मौत

बोलेरो और ट्रक की टक्कर में दो की मौत
प्रयागराज के नैनी निवासी निर्मला गुप्ता, अमन, साजन, कमलेश व वंश गुप्ता बोलेरो से लखनऊ के पीजीआई जा रहे थे. जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के भांव गांव के पास सामने आ रही ट्रक और बोलेरो की भिडंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने गाड़ी पर सवार सभी को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने निर्मला व अमन को मृत घोषित कर दिया. जबकि साजन, कमलेश व वंश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details