उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: दो पक्षों में चलीं जमकर लाठियां, युवक की मौत - रायबरेली में दो पक्षों में चली लाठियां

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर लाठियां चल गईं. मारपीट में एक शख्स की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते राघवेंद्र चतुर्वेदी, सीओ
जानकारी देते राघवेंद्र चतुर्वेदी, सीओ

By

Published : Apr 6, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के दुलमपुर गांव में मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद जमकर लाठियां चलीं. इस मारपीट में एक पक्ष के एक युवक की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए. मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबिन में लग गयी. घायलों को पुलिस ने सीएचसी बछरांवा भिजवाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते राघवेंद्र चतुर्वेदी, सीओ

पढ़ें पूरा मामला-

रायबरेली के बछरांवा थाना क्षेत्र के दुलमपुर गांव के रहने वाले शशि कुमार मिश्रा और उनके पड़ोसी मनोज बाजपेयी दोनों के पास ट्यूबेल है, लेकिन गांव के अधिकतर लोग सिंचाई का काम शशि कुमार से ही कराते हैं, इस बात को लेकर मनोज उससे रंजिश मानता था. जिसके बाद सोमवार को दोनों पक्षों में मामूली बात पर विवाद हो गया और फिर देखते ही देखते लाठियां चलने लगीं. जब तक आस-पास के लोग बीच-बचाव करते पहुंचे, शशि बेसुध होकर गिर पड़ा और उसके परिवार के लोग भी घायल हो गए.

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बछरांवा भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने शशि को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details