रायबरेली: लॉकडाउन होने के बावजूद भी लगातार विवाद के मामले सामने आ रहे है. जनपद में मामूली बात को लेकर दो पड़ोसियों की आपस में कहासुनी हो गई. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडा बरसाना शुरू कर दिया. वहीं पीड़ित व्यक्ति अपनी पत्नी और भाई के साथ थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया.
रायबरेली: दो पक्षों में मारपीट, फरियादी को पुलिस ने थाने से भगाया - रायबरेली में दो पक्षों के बीच विवाद
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में गुरुवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को जमकर पीटा. जिसके बाद पीड़ित परिवार शिकायत लेकर थाने पहुंचा. जहां से पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवार को डांटकर थाने से भगा दिया.
दो पक्षों में हुई मारपीट
जनपद के पुरवा गांव का रहने वाला अनिल कुमार का गुरुवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले दबंगो से कहासुनी हो गई. जिसके बाद दबंगों ने अनिल कुमार पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. इस हमले में अनिल कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया.
अनील की चीख-पुकार सुनकर जब ग्रामीण वहां पहुंते तो, आरोपी दबंग ग्रामीणों को धमकाते हुए मौके से फरार हो गए. इसके बाद घायल अनिल किसी तरह शिकायत लेकर थाने पहुंचा, जहां से पुलिस ने उसे डांटकर भगा दिया. इसके बाद घायल अनिल दर्द से कराहते हुए अपनी पत्नी और उसके भाई के साथ न्याय की गुहार लगाने एसपी की चौखट पर पहुंचा. जहां एएसपी ने घायल अनिल से शिकायती पत्र लेकर मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.